मालवीय नगर में निर्माणाधीन होटल झुकने से हड़कंप, 200 मीटर क्षेत्र सील, 50 परिवारों को निकाला
जयपुर के पॉश इलाके मालवीय नगर (सी-स्कीम के पास) में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन बहुमंजिला होटल अचानक झुक गया।
जयपुर के पॉश इलाके मालवीय नगर (सी-स्कीम के पास) में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन बहुमंजिला होटल अचानक झुक गया। बिल्डिंग की दीवारों और चौथे तल पर चौड़ी-चौड़ी दरारें पड़ गईं और पूरी संरचना ढहने की कगार पर पहुंच गई। हादसे की मुख्य वजह पास के प्लॉट पर हो रही बेसमेंट खुदाई से नींव का कमजोर पड़ना बताई जा रही है।
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस, जेडीए और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।
प्रशासन का त्वरित एक्शन
200 मीटर का पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया
बैरिकेडिंग लगाकर आमजन की आवाजाही रोकी गई
करीब 50 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया
क्रेन की मदद से बिल्डिंग को अस्थायी सहारा दिया गया
500 मीटर क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया
सबसे बड़ा खुलासा: पूरी तरह अवैध निर्माण
जांच में पता चला कि होटल का निर्माण बिना जेडीए की किसी अनुमति के पिछले 6 महीने से चल रहा था। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त सुधीर शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह तकनीकी टीम बिल्डिंग का विस्तृत निरीक्षण करेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही बिल्डिंग को तोड़ने या मजबूत करने का अंतिम फैसला लिया जाएगा।
जेडीए ने साफ कहा है कि घनी आबादी वाले मालवीय नगर जैसे इलाके में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

