खाटूश्याम जा रही स्लीपर बस कंटेनर से टकराई, सभी 17 यात्री सुरक्षित
मुकुंदगढ़ कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह उस वक्त हादसा टल गया जब नैनीताल (उत्तराखंड) से खाटूश्यामजी जा रही एक स्लीपर बस तेज रफ्तार कंटेनर से जा भिड़ी।
झुंझुनूं। मुकुंदगढ़ कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह उस वक्त हादसा टल गया जब नैनीताल (उत्तराखंड) से खाटूश्यामजी जा रही एक स्लीपर बस तेज रफ्तार कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि बस में सवार सभी 17 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को खरोंच तक नहीं आई।
बस चालक ने बताया कि कंटेनर चालक ने अचानक पहले बाईं ओर वाहन मोड़ा और तुरंत बाद बिना इंडिकेटर दिए दाहिनी ओर घुमा लिया। पीछे चल रही स्लीपर बस को बचाने का मौका ही नहीं मिला और वह कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गई। बस की रफ्तार कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मुकुंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को साइड कराकर यातायात बहाल कराया।
बस चालक ने टोल प्लाजा प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि हादसे की सूचना देने के बावजूद टोल कर्मियों ने तुरंत कोई मदद नहीं की व्यवस्था नहीं की, जिससे जाम और लंबा होता चला गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

