अजमेर शरीफ दरगाह को फिर मिली बम धमकी, RDX-IED से ड्रोन हमले की चेतावनी, पूरे इलाके में हाई अलर्ट
राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (अजमेर शरीफ) को एक बार फिर आतंकी हमले की गंभीर धमकी मिली है।
अजमेर। राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (अजमेर शरीफ) को एक बार फिर आतंकी हमले की गंभीर धमकी मिली है। बुधवार दोपहर अचानक आए एक ई-मेल में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर दरगाह को RDX से भरे IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और ड्रोन के जरिए उड़ाया जाएगा। धमकी में कुछ और संवेदनशील स्थानों का भी जिक्र है, जिसके बाद पूरे अजमेर में हड़कंप मच गया।
तत्काल एक्शन में आईं सुरक्षा एजेंसियां
धमकी मिलते ही अजमेर जिला कलेक्ट्रेट और दरगाह परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया।
आम श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रवेश अस्थायी रूप से पूरी तरह बंद कर दिया गया।
राजस्थान पुलिस, RAF, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और ATS की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
दरगाह के अंदर और बाहर, कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग और तलाशी अभियान शुरू।
ड्रोन सर्विलांस और एंटी-ड्रोन सिस्टम भी तैनात किए गए हैं।
धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा है?
मेल में दावा किया गया है कि “अजमेर शरीफ को RDX-IED और ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा”।
ISI का सीधा जिक्र करते हुए लिखा गया है कि “यह हमला पाकिस्तान से निर्देशित है”।
कुछ अन्य धार्मिक स्थलों और सरकारी भवनों के नाम भी उल्लेखित हैं।
मेल एक विदेशी सर्वर से भेजा गया प्रतीत हो रहा है, जिसकी तकनीकी जांच RAW और IB की साइबर टीम कर रही है।
पिछले 3 साल में यह पांचवीं बड़ी धमकी
अप्रैल 2022: 15 अगस्त से पहले बम धमकी
नवंबर 2022: रमजान के दौरान धमकी
मई 2023: ई-मेल से बम ब्लास्ट की चेतावनी
अक्टूबर 2024: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी (बाद में फर्जी साबित हुई)
10 दिसंबर 2025: आज की सबसे गंभीर धमकी (ISI + RDX-IED + ड्रोन)
प्रशासन और पुलिस का बयान
अजमेर जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने कहा,
“हम किसी भी तरह की धमकी को हल्के में नहीं ले रहे। पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”
अजमेर SP श्री राजर्षि राज वर्मा ने बताया,
“हमारी टीमें 24×7 मुस्तैद हैं। ड्रोन अटैक की आशंका को देखते हुए एंटी-ड्रोन सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन चेकिंग जारी रहेगी।”
श्रद्धालुओं में दहशत, उर्स की तैयारियां प्रभावित
हर साल लाखों लोग अजमेर शरीफ पहुंचते हैं। इन दिनों 813वें सालाना उर्स की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन धमकी के बाद सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। देश-विदेश से आने वाले जायरीन को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सूचित किया जा रहा है।

