बिजोलिया घाट पर दिल दहला देने वाला हादसा, ब्रेक फेल ट्रक खाई के मुहरे पर लटका, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान

राजस्थान के बूंदी जिले के कुख्यात बिजोलिया घाट पर बुधवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए।

बिजोलिया घाट पर दिल दहला देने वाला हादसा, ब्रेक फेल ट्रक खाई के मुहरे पर लटका, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के कुख्यात बिजोलिया घाट पर बुधवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए। घाट की तीखी चढ़ाई व खतरनाक मोड़ वाली सड़क पर ट्रक पूरी तरह बेकाबू हो गया और ज़ोरदार टक्कर के साथ सड़क किनारे की दीवार से टकराया। टक्कर की तीव्रता इतनी भयानक थी कि ट्रक के दोनों अगले पहिए (टायर सहित) धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरे।

टक्कर के तुरंत बाद ट्रक के इंजन में आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में पूरा ट्रक लपटों में घिर गया और आसमान में काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैल गया। ट्रक का आगे का हिस्सा दीवार तोड़कर खाई की तरफ लटक गया और कभी भी सैकड़ों फीट गहरी खाई में समा सकता था। इस भयावह दृश्य को देखकर सड़क पर मौके पर मौजूद राहगीर व अन्य वाहन चालक सहम गए।

ड्राइवर ने दिखाई अदम्य हिम्मत, छलांग लगाकर बचाई जान

हादसा होने के कुछ सेकंड पहले ही ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए केबिन का दरवाजा खोलकर सड़क पर छलांग लगा दी। इस जोखिम भरी छलांग से उसकी जान तो बच गई, लेकिन सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। वह कुछ देर तक सड़क पर तड़पता रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया। कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को बूंदी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार चालक की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन सिर पर गहरी चोट और हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण उसे कुछ दिन भर्ती रहना पड़ेगा।

पुलिस ने शुरू की जांच, ट्रक को क्रेन से निकाला गया

हादसे की सूचना मिलते ही बिजोलिया थाना पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रेन की मदद से खाई के मुहाने पर लटके ट्रक को बाहर निकाला गया। ट्रक में कोई माल नहीं था, इसलिए बड़ा नुकसान होने से बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ब्रेक फेल होने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रक की खराब रखरखाव और ओवरलोडिंग की आशंका जताई जा रही है।

बिजोलिया घाट लंबे समय से हादसों का गवाह रहा है। स्थानीय लोग लंबे समय से यहां सुरक्षा दीवार, साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे हैं। आज का हादसा एक बार फिर प्रशासन के लिए बड़ी चेतावनी बनकर सामने आया है।