जयपुर में पहला ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ शुरू, दुनिया भर से आए राजस्थानी मूल के लोग

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को राज्य का पहला ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ (Pravasi Rajasthani Diwas) धूमधाम से शुरू हुआ।

जयपुर में पहला ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ शुरू, दुनिया भर से आए राजस्थानी मूल के लोग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को राज्य का पहला ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ (Pravasi Rajasthani Diwas) धूमधाम से शुरू हुआ। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश में बसे हजारों प्रवासी राजस्थानी शामिल हो रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों को उनकी जड़ों से जोड़ना, उनके योगदान को सम्मान देना और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत व आर्थिक प्रगति को वैश्विक पटल पर मजबूती से प्रस्तुत करना है।

मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के संबोधन से हुई। इसके बाद सुबह 10 बजे औपचारिक उद्घाटन सत्र शुरू हुआ, जिसमें देश-विदेश के 26 राजस्थान चैप्टर के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

मंत्री राठौड़ ने संस्कृत श्लोक “यत्र हृदयम् तत्र गृहम्” (जहाँ हृदय है, वहीं घर है) से सभी प्रवासी राजस्थानियों का भावपूर्ण स्वागत किया और कहा, “परंपरा, पराक्रम और प्रगति का संगम राजस्थान आप सभी का हृदय से स्वागत करता है।”

यह आयोजन राजस्थान सरकार की ओर से प्रवासी राजस्थानियों के साथ भावनात्मक और विकासात्मक जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।