वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड जबराराम जाट बांसवाड़ा लाया गया

राजस्थान में वनपाल (वन रक्षक) भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने बड़ी सफलता हासिल की है।

वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड जबराराम जाट बांसवाड़ा लाया गया

जयपुर। राजस्थान में वनपाल (वन रक्षक) भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले का मुख्य सरगना और 50 हजार रुपये का इनामी आरोपी जबराराम जाट को गुजरात से गिरफ्तार कर बांसवाड़ा लाया गया। SOG टीम आरोपी को लेकर सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंची, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां SOG की ओर से 9 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जबराराम जाट ने जल्द अमीर बनने और शॉर्टकट से पैसा कमाने की लालच में इस संगठित अपराध को अंजाम दिया। यह पेपर लीक एक सुनियोजित गिरोह का काम था, जिसमें प्रश्नपत्र गुजरात से लीक कर बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर तक फैलाया गया। आरोपी ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलकर लगभग 1.5 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की।

मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, कई फरार

SOG के एडिशनल एसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए। इन खुलासों के आधार पर चार अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी पूरी डिटेल्स SOG के पास हैं। फिलहाल ये चारों आरोपी फरार हैं, लेकिन इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

यह मामला बांसवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा अनियमितताओं के साथ जुड़ा है, जहां डमी कैंडिडेट्स का इस्तेमाल और परीक्षा से पहले पेपर पढ़वाने की शिकायतें सामने आई थीं। SOG की टीम गुजरात पुलिस के सहयोग से लगातार कार्रवाई कर रही है।