नरेश मीणा को टिकट न मिलने पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, बताया किसने काटा टिकट

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व विधायक और मंत्री प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है।

नरेश मीणा को टिकट न मिलने पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, बताया किसने काटा टिकट

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व विधायक और मंत्री प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है। इस सीट से लगातार दावेदारी कर रहे नरेश मीणा को टिकट नहीं मिलने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। रविवार को जब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट से सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच-समझकर टिकट दिया है। ये चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं, और प्रदेश की जनता भी चाहती है कि राजस्थान समेत पूरे देश में ये संदेश जाए कि भाजपा का जो शासन और गवर्नेंस है, जो सपने उन्होंने लोगों को दिखाए थे, जब वो टूट जाते हैं, तो जनता जवाब देती है।"

 भाजपा सांसद के बयान पर पायलट का पलटवार

भाजपा सांसद मन्नालाल रावत द्वारा नरेश मीणा को टिकट नहीं दिए जाने पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने साफ कहा कि "ये लड़ाई विचारधारा की है। मुझे लगता है कि राजस्थान की जनता अब भाजपा की नीतियों से नाराज़ है।"

 भाजपा सरकार पर जमकर बरसे पायलट

सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंचायत और पालिका चुनाव सरकार जानबूझकर नहीं करवा रही है, जबकि कोर्ट पहले ही इसके लिए आदेश दे चुका है। "भ्रष्टाचार चरम पर है, नौजवान बेरोज़गार घूम रहे हैं, विकास के काम ठप पड़े हैं। भाजपा सरकार जनता से डर रही है, इसलिए चुनाव टाल रही है।" पायलट ने दावा किया कि जब भी चुनाव होंगे, कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।