सिरोही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सिरोही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ACB मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) जयपुर ने यह ट्रैप आज दोपहर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ACB महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि कॉलेज हॉस्टल मेस का ठेका लेने वाले एक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि प्रिंसिपल श्रवण मीना उसके बकाया बिल पास करने और ठेके को आगे रिन्यू करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। ठेकेदार को बार-बार परेशान किया जा रहा था।

शिकायत के बाद डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त एसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में गठित ACB टीम ने सत्यापन के बाद आज ट्रैप लगाया। तय समय पर ठेकेदार से रिश्वत की राशि लेते हुए प्रिंसिपल श्रवण मीना को मौके पर ही धर दबोचा गया। रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है।

वर्तमान में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।