टेक्सी ड्राइवर की बेटी बनी RAS अफसर, पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, मां बोलीं- ‘मेरी बच्ची ने लाज रख ली’

जयपुर की रहने वाली पूजा मीणा ने, जिनके पिता एक साधारण टैक्सी ड्राइवर हैं। आर्थिक तंगी और संघर्षों के बीच पली-बढ़ी पूजा अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS में अफसर बन गई हैं।

टेक्सी ड्राइवर की बेटी बनी RAS अफसर, पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, मां बोलीं- ‘मेरी बच्ची ने लाज रख ली’

सपने सच होते हैं, बशर्ते उन्हें पूरा करने का जुनून हो। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जयपुर की रहने वाली पूजा मीणा ने, जिनके पिता एक साधारण टैक्सी ड्राइवर हैं। आर्थिक तंगी और संघर्षों के बीच पली-बढ़ी पूजा अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS में अफसर बन गई हैं। पूजा की इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के आगे हालात भी घुटने टेक देते हैं।

पूजा के पिता राजेंद्र मीणा पिछले 25 वर्षों से जयपुर की सड़कों पर टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पेट पालते रहे हैं। बेटी की पढ़ाई के लिए उन्होंने कई बार कर्ज लिया, अपनी गाड़ी तक गिरवी रखी, लेकिन कभी हार नहीं मानी।

कर्ज चढ़ गया, पर हौसला नहीं टूटा
राजेंद्र मीणा कहते हैं, मैंने पूजा की पढ़ाई के लिए बैंक से कर्ज लिया। कई बार लगा कि अब शायद आगे न पढ़ा सकूं, लेकिन मेरी बेटी ने हर बार उम्मीद से ज्यादा मेहनत की। आज उसकी सफलता ने सब भुला दिया।

मां की आंखों में आंसू, पर चेहरे पर मुस्कान
पूजा की मां सुशीला देवी भावुक होकर कहती हैं, मेरी बच्ची ने हमारी लाज रख ली। इतने सालों से हमने जो भी त्याग किया, आज सब सफल हो गया।

पूजा बोलीं - मेरे मां-पापा मेरे भगवान हैं
RAS अधिकारी बनी पूजा ने कहा, अगर मेरे माता-पिता ने मेरा साथ न दिया होता तो मैं कभी यहां तक नहीं पहुंच पाती। पापा ने दिन-रात मेहनत की, और मां ने हर कठिनाई में मेरा हौसला बढ़ाया। ये सफलता मेरी नहीं, मेरे परिवार की है।

पूजा ने अपनी स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल से की थी और फिर जयपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। कोचिंग की फीस भरने के लिए उन्होंने घर पर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया।