राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच को चुनाव के दिन भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, चौथे दिन भी नहीं थमा खतरा

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच को आज लगातार चौथे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली। संयोग ऐसा कि आज ही दिन जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव भी है, जिसमें 5,519 वकील मतदान कर रहे हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच को चुनाव के दिन भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, चौथे दिन भी नहीं थमा खतरा

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच को आज लगातार चौथे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली। संयोग ऐसा कि आज ही दिन जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव भी है, जिसमें 5,519 वकील मतदान कर रहे हैं। धमकियों के बावजूद वकीलों में उत्साह कम नहीं हुआ और मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

पिछले चार दिनों से रोजाना आ रही धमकियों (कॉल और मैसेज) के बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। परिसर में अतिरिक्त 100 से अधिक पुलिसकर्मी, सिविल ड्रेस में जवान, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और 22 नए सीसीटीवी कैमरे तैनात हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग हो रही है। मतदान शुरू होने से पहले पूरे परिसर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।

मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। सतीश चंद्र सभागार में 70 बूथ बनाए गए हैं। अध्यक्ष पद सहित कुल 17 पदों के लिए 66 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद पर 6 दावेदार हैं। शुरुआती दो घंटों में ही लगभग 300 वकीलों ने अपने मत का प्रयोग कर लिया।

वकीलों ने कहा, “हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार है और हम इसे किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं।”

पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये धमकियाँ वास्तविक खतरे की हैं या केवल चुनाव को प्रभावित करने की साजिश। अभी तक धमकी देने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है।

मतगणना कल (12 दिसंबर) सुबह 10 बजे से शुरू होगी। मतगणना कक्ष पर भी तीन बड़ी LED स्क्रीनों से निगरानी रखी जा रही है।