राजस्थान कांग्रेस का ‘महाप्लान’, 14 दिसंबर दिल्ली रैली के लिए 50 हजार कार्यकर्ताओं का रोडमैप तैयार
जयपुर | कांग्रेस की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बड़ी राष्ट्रीय रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ से पहले राजस्थान इकाई ने कमर कस ली है। रैली में राजस्थान से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर आज जयपुर में हाई-लेवल बैठक हो रही है।
बैठक की कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन संभाल रहे हैं। दोनों नेता दोपहर में चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली से जयपुर पहुंच रहे हैं। पीसीसी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी और हाल ही में नियुक्त सभी 45 नए जिलाध्यक्ष शामिल होंगे।
बैठक में मुख्य एजेंडा
50,000+ कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने का पूरा रोडमैप
जिला-स्तर पर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी तय करना
परिवहन, लॉजिस्टिक्स और ठहरने का इंतजाम
रैली में राजस्थान की एकजुटता और ताकत को कैसे दिखाया जाए
नए जिलाध्यक्षों के लिए यह रैली पहली बड़ी अग्निपरीक्षा मानी जा रही है। हाल ही में 50 में से 45 जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनके सामने तय टारगेट पूरा करना बड़ी चुनौती है।
इससे पहले प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा दो दौर की बैठकों के बाद रैली की प्रगति रिपोर्ट हाईकमान को सौंप चुके हैं। अब वेणुगोपाल-माकन खुद जमीनी हकीकत का जायजा लेने और अंतिम रणनीति फाइनल करने जयपुर आए हैं।
कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि राजस्थान से भारी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे और रैली में पार्टी की एकता व जोश का जोरदार संदेश जाएगा।

