भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर जयपुर में 441 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, JDA ने भेजी पूरी सूची
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ (15 दिसंबर 2025) बड़े स्तर पर मना रही है। इस अवसर पर प्रदेश भर में हजारों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। केवल जयपुर में ही जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के माध्यम से 441 करोड़ रुपए की लागत से दर्जनों महत्वपूर्ण सड़क एवं इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ (15 दिसंबर 2025) बड़े स्तर पर मना रही है। इस अवसर पर प्रदेश भर में हजारों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। केवल जयपुर में ही जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के माध्यम से 441 करोड़ रुपए की लागत से दर्जनों महत्वपूर्ण सड़क एवं इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
JDA ने इन सभी कार्यों की पूरी सूची राज्य सरकार को भेज दी है। सरकार ने हरी झंडी दे दी है और 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जयपुर की प्रमुख परियोजनाएं जिनका शिलान्यास होगा:
कालवाड़ रोड (कांटा चौराहा से बोरिंग चौराहा)
→ सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
→ लागत: 98 लाख रुपए
सी-जोन बाइपास से बैनाड़ रोड तक
→ 100 फीट चौड़ी सेक्टर रोड का निर्माण
→ लागत: 5.10 करोड़ रुपए
लोहा मंडी से बैनाड़ फाटक तक मिसिंग लिंक रोड
→ लागत: 1.16 करोड़ रुपए
नारायण विहार मोड़ से बांस्को सर्किल तक सेक्टर रोड
→ लागत: 1.28 करोड़ रुपए
रामपुरा रोड से मोहनपुरा बालाजी तक
→ 200 फीट सेक्टर रोड का निर्माण एवं चौड़ीकरण
→ लागत: 1.25 करोड़ रुपए
जोन-8 की प्रमुख सड़कें:
शिव एनक्लेव 100 फीट सेक्टर रोड
पार्श्वनाथ सिटी 100 फीट सेक्टर रोड
नारायण विहार 80 फीट सेक्टर रोड
नारायण सरोवर 60 फीट सेक्टर रोड
जोन-9 एवं दक्षिणी जयपुर की बड़ी परियोजनाएं:
जोन-9 में 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण
महिमा पनाज से प्रभुदयाल मार्ग तक सड़क
खातीपुरा रेलवे स्टेशन से द्रव्यवती नदी तक 200 फीट सेक्टर रोड
दांतली रोड ओवरब्रिज से गोनेर तक सड़क निर्माण
शिवदासपुरा से बाड़ा पदमपुरा तक 200 फीट सेक्टर रोड
वृंदावन गार्डन से पार्थ नगर तक 100 फीट सेक्टर रोड
इन सभी छोटी-बड़ी परियोजनाओं को मिलाकर जयपुर में कुल 441 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास एक साथ होगा। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि ये सड़कें जयपुर के बाहरी एवं नए इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करेंगी और आवागमन को सुगम बनाएंगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार ने दो साल में बिना भेदभाव के पूरे राजस्थान में विकास कार्य करवाए हैं और आने वाले दिनों में यह गति और तेज होगी।

