राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ठेले वाले से गमछे में लिए अमरूद, पॉलीथिन पर सख्ती, कहा- "पर्यावरण को नुकसान होता है"
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं शिक्षा-पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं शिक्षा-पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राजसमंद जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री दिलावर ने सड़क किनारे अमरूद बेच रहे एक ठेले वाले से फल खरीदा, लेकिन पॉलीथिन थैली लेने से साफ इनकार कर दिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब विक्रेता भूरालाल कुमावत अमरूद पॉलीथिन में देने लगे तो मंत्री जी ने टोकते हुए कहा,
"थैली मत दो, थैली का प्रयोग बंद करो भाई... इससे पर्यावरण को नुकसान होता है।"
इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना गमछा आगे बढ़ाया और उसमें अमरूद डलवाकर पर्यावरण संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण पेश किया। थोड़ी देर बाद उनके सुरक्षाकर्मी गाड़ी से कपड़े का झोला लेकर आए, लेकिन तब तक मंत्री जी गमछे में ही अमरूद ले चुके थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मंत्री के इस सादगी भरे अंदाज और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

