टीकाकरण के तुरंत बाद बच्चे ने तोड़ा दम, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप

जयपुर ग्रामीण के राजकीय उपजिला अस्पताल में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवजात शिशु की अचानक मौत हो गई।

टीकाकरण के तुरंत बाद बच्चे ने तोड़ा दम, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप

जयपुर। चाकसू (जयपुर ग्रामीण) के राजकीय उपजिला अस्पताल में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवजात शिशु की अचानक मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि तीन बेटियों के बाद घर में पैदा हुआ पहला बेटा पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन नियमित टीकाकरण (वैक्सीन) दिए जाने के कुछ ही देर बाद बच्चे को तेज बुखार और लगातार उल्टियां शुरू हो गईं। हालत बिगड़ने पर परिजन बार-बार डॉक्टरों व स्टाफ को बुलाते रहे, लेकिन कोई तुरंत नहीं आया। घंटों इंतजार के बाद नवजात ने दम तोड़ दिया।

गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों-स्टाफ पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

परिजनों का दर्द: “हम चिल्लाते रहे, कोई नहीं आया”

मृतक नवजात के चाचा रमेश प्रजापति ने आंसुओं के बीच बताया,

“मेरे छोटे भाई को तीन बेटियों के बाद पहला बेटा हुआ था। पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था। नॉर्मल डिलीवरी हुई, बच्चा बिल्कुल ठीक था। टीका लगने के आधे-पौने घंटे में ही उसे तेज बुखार चढ़ आया और उल्टी शुरू हो गई। हमने नर्स और डॉक्टर को बार-बार बुलाया, लेकिन कोई देखने तक नहीं आया। शाम तक बच्चे की सांसें थम गईं। अगर समय पर इलाज मिल जाता तो हमारा लाल आज जिंदा होता।”

अस्पताल ने लापरवाही से किया इनकार, आंतरिक जांच शुरू

अस्पताल के पीएमओ डॉ. रितुराज मीणा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा,

“सुबह की ड्यूटी डॉ. हरिमोहन मीणा की थी, शाम में डॉ. रेखा शर्मा और डॉ. नेहा चाहर तैनात थीं। अभी तक परिजनों से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिर भी हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आंतरिक जांच शुरू कर दी है। सभी डॉक्टरों-स्टाफ से पूरी रिपोर्ट ली जा रही है। पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। अगर किसी की लापरवाही साबित हुई तो सख्त कार्रवाई होगी।”

फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने को तैयार नहीं हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े।