ACB का बड़ा एक्शन, ग्राम विकास अधिकारी कांता शर्मा 1500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही राजस्थान ACB ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसालिया की ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कांता शर्मा को मंगलवार को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
पाली। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही राजस्थान ACB ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसालिया की ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कांता शर्मा को मंगलवार को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके पुत्र और पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता के आधार नंबर जोड़ने के लिए VDO कांता शर्मा ने 3000 रुपए की अवैध रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने पहले 1500 रुपए देने की बात तय की और शेष राशि बाद में देने की बात कही। इसी दौरान परिवादी ने ACB पाली में शिकायत दर्ज कराई।
ट्रैप कैसे हुआ?
शिकायत मिलते ही ACB जोधपुर रेंज के डीआईजी भुवण भूषण यादव के निर्देशन में कार्रवाई शुरू हुई।
ACB पाली प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डुकिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मंगलवार को सत्यापित परिवादी के साथ ट्रैप पार्टी ग्राम पंचायत मुसालिया पहुंची।
जैसे ही VDO कांता शर्मा ने परिवादी से 1500 रुपए रिश्वत के रूप में लिए, ACB टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा।
रिश्वत की राशि पर केमिकल पाउडर लगाया गया था, जिससे आरोपी के हाथ नीले हो गए।
ACB के महानिदेशक भगवती प्रसाद गोविंद गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सतत सुपरविजन में की गई। फिलहाल आरोपी VDO से गहन पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि उन्होंने पहले भी इसी तरह की रिश्वत ली या नहीं।
जनता में संदेश साफ – भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में ACB के प्रति विश्वास और बढ़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे कामों के लिए भी अधिकारी रिश्वत मांगते थे, अब डर बैठेगा। परिवादी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अगर ACB नहीं होती तो हमें पूरी 3000 रुपए देने पड़ते और काम भी लटकता रहता।”
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुशासन की नीति के तहत पिछले दो साल में राजस्थान ACB ने सैकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है। इस साल अब तक 350 से ज्यादा ट्रैप हो चुके हैं, जिसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।
आरोपी VDO कांता शर्मा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

