राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 41 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ में मानव सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को साकार करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर राजकीय चिकित्सालय, (बल्ड सेंटर)गंगानगर से चिकित्सकीय टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जगदीप सिंह मांगट ने किया।
सूरतगढ़। स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ में मानव सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को साकार करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर राजकीय चिकित्सालय, (बल्ड सेंटर)गंगानगर से चिकित्सकीय टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जगदीप सिंह मांगट ने किया।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “रक्तदान मानवता के लिए की जाने वाली सबसे बड़ी सेवाओं में से एक है। इससे न केवल जरूरतमंदों का जीवन बचता है, बल्कि समाज में सहयोग और करुणा की भावना भी सुदृढ़ होती है।”
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रक्तदान प्रेरक व्यक्तित्व विमला कसवां (ऐलनाबाद , हरियाणा) जिन्होंने अब तक 59 बार रक्तदान कर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। अपने प्रेरक संबोधन में श्रीमती विमला कसवां ने विद्यार्थियों को अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए बताया कि निरक्षर होने के बावजूद उन्होंने मानव सेवा को अपने जीवन का सर्वोच्च धर्म बनाया। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों, वर्तमान जीवनशैली में रक्तदान के महत्व, नियमित रक्तदान से होने वाले शारीरिक लाभ, शरीर में रक्त की मात्रा बढ़ाने के उपाय, एनीमिया से संबंधित सावधानियाँ तथा स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े अनेक ज्ञानवर्धक तथ्यों पर प्रकाश डाला। उनका उद्बोधन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा।
रक्तदान शिविर में एनसीसी, एनएसएस तथा रोवर-रेंजर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और शिविर के संचालन में भी निष्ठापूर्वक सेवा कार्य किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.गुरजीत सिंह बाजवा, भागीरथ कँसवा, संजय जाखड़,डॉ जयंत मल्होत्रा, वरिष्ठ साहित्यकार मनोज स्वामी,डॉ.अंतर्यामी कौशिक, डॉ.सुनील पुनिया,पीतांबर मंगानी, डॉ.उग्रसेन सिहाग,डॉ गौरीशंकर निमिवाळ, डॉ अर्चना तंवर, लक्ष्मीदेवी नंदा, विनोद कुमार,लक्ष्मी नारायण पारीक, सरस्वती देवी, राजन सिंह, डॉ.मनोज सैनी, मांगीलाल पंवार, पवन ओझा,राकेश शर्मा मेडिकल टीम शिवरतन, मुन्नीदेवी, जुल्फिकार, मेजरसिंग डिप्टी सिंह, विक्रम सिंह सहित कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।
शिविर के अंत में 41 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक संग्रह किया गया, जिसे राजकीय चिकित्सालय गंगानगर के माध्यम से जरूरतमंद रोगियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
शिविर संयोजक चंद्रकला,पारुल भटेजा ने रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम, स्वयंसेवकों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प दोहराया। रक्तदान शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन मनीष गोदारा ने किया।

