आधी रात धमकी से हिला चित्तौड़गढ़, कलेक्ट्रेट में बम अलर्ट, सुरक्षा में जुटे अधिकारी
जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। रविवार रात करीब 12:47 बजे कलेक्टर आलोक रंजन की आधिकारिक एनआईसी ईमेल पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। रविवार रात करीब 12:47 बजे कलेक्टर आलोक रंजन की आधिकारिक एनआईसी ईमेल पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा। मेल में दावा किया गया कि कलेक्ट्रेट परिसर में पांच बम लगाए गए हैं और दिन में धमाका किया जाएगा।
धमकी की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया। एडीएम प्रभा गौतम और एडिशनल एसपी सरिता सिंह के नेतृत्व में डीएसटी, लोकल आईबी, ईआरटी, बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। उदयपुर से एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची।
टीमों ने कार्यालयों, गलियारों, पार्किंग क्षेत्र और खुले स्थानों की बारीकी से जांच की। हालांकि, किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह धमकी झूठी प्रतीत हो रही है, लेकिन साइबर जांच जारी है। धमकी देने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

