रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय गुर्गा अवैध कट्टे के साथ चूरू में गिरफ्तार

राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग के एक सक्रिय सदस्य को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय गुर्गा अवैध कट्टे के साथ चूरू में गिरफ्तार

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग के एक सक्रिय सदस्य को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजूसर निवासी प्रदीप छींपा उर्फ पीसी (21 वर्ष) के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी सरदारशहर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान हुई।

बीकानेर रेंज के आईजी हेमन्त शर्मा के निर्देश पर अवैध हथियारों और नशाखोरी पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। चूरू एसपी जय यादव के आदेश पर अतिरिक्त एसपी सुनील कुमार और सरदारशहर सर्किल ऑफिसर कुलदीप वालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय थी।

रविवार को थानाधिकारी मदन लाल बिश्नोई की देखरेख में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम बुकलसर फांटा के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने और छिपने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप छींपा उर्फ पीसी बताया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी जय यादव ने बताया कि प्रदीप छींपा खुद को रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग का सक्रिय सदस्य बताता है। वह गैंग के साथ मिलकर संगठित अपराध करता रहा है और अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

पुराना आपराधिक इतिहास

आरोपी प्रदीप छींपा का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। वह चूरू कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल सनसिटी पर हुई फायरिंग मामले में भी आरोपी रह चुका है। यह फायरिंग भी रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग के इशारे पर की गई थी। उसके खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और संभावित वारदातों की जानकारी जुटा रही है।