सीसीटीवी पर स्प्रे, गैस कटर से काटा एटीएम, 10 मिनट में 20.46 लाख लेकर फरार बदमाश
राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में एटीएम लूट की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के तोषीणा गांव में कुचामन-खाटू बाइपास पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काटकर 20 लाख 46 हजार 500 रुपये की नकदी लूट ली।
डीडवाना-कुचामन। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में एटीएम लूट की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के तोषीणा गांव में कुचामन-खाटू बाइपास पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काटकर 20 लाख 46 हजार 500 रुपये की नकदी लूट ली। बदमाशों ने महज 10 मिनट में इस सुनियोजित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
3:55 बजे शुरू हुई वारदात
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लूट की यह घटना रात करीब 3:55 बजे शुरू हुई। बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम कक्ष के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़ककर उन्हें अंधा कर दिया, ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद उन्होंने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को साइड से काटा और कैश बॉक्स में रखी पूरी नकदी निकाल ली।
करीब 4:05 बजे तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में 3 से 4 बदमाशों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
टोल प्लाजा सीसीटीवी में मिला अहम सुराग
घटना की सूचना मिलते ही खुनखूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम स्थल को सील कर जांच शुरू की। साथ ही मोबाइल फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
जांच के दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। वारदात के कुछ ही मिनट बाद, रात 4:17 बजे एक टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में दिल्ली नंबर की कार कैद हुई है। पुलिस का मानना है कि इसी वाहन से बदमाश फरार हुए हो सकते हैं। अब पुलिस वाहन नंबर और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस बोली—रेकी के बाद की गई वारदात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि मामला पूरी तरह सुनियोजित अपराध प्रतीत होता है। बदमाशों ने पहले रेकी की और फिर सटीक योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और एटीएम जैसे संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

