आबकारी विभाग का बड़ा फैसला, नए साल से शराब और बीयर की बोतलों पर दिखेंगे नए रंगीन होलोग्राम

नए साल के साथ ही शराब और बीयर की बोतलों की पहचान बदलने जा रही है। आबकारी विभाग ने नकली होलोग्राम की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए बड़ा और अहम निर्णय लिया है।

आबकारी विभाग का बड़ा फैसला, नए साल से शराब और बीयर की बोतलों पर दिखेंगे नए रंगीन होलोग्राम

जयपुर। नए साल के साथ ही शराब और बीयर की बोतलों की पहचान बदलने जा रही है। आबकारी विभाग ने नकली होलोग्राम की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए बड़ा और अहम निर्णय लिया है। अब प्रदेश में शराब और बीयर की बोतलों पर नए सुरक्षा होलोग्राम लगाए जाएंगे, जो कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होंगे।

कैटेगरी के हिसाब से अलग होलोग्राम

आबकारी विभाग के अनुसार अब

देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, बीओआई (BOI) के लिए अलग-अलग होलोग्राम लगाए जाएंगे। अभी तक सभी बोतलों पर केवल गोल्डन होलोग्राम ही इस्तेमाल हो रहा था, जिससे नकली होलोग्राम की पहचान करना मुश्किल हो रहा था।

चार रंगों में दिखेंगे सुरक्षा होलोग्राम

नए सिस्टम के तहत अब बोतलों पर चार अलग-अलग रंगों के होलोग्राम दिखाई देंगे। इसके साथ ही अभी तक काले रंग में मौजूद QR कोड भी अब मल्टी-कलर में होगा, जिससे उसकी पहचान और सत्यापन आसान हो सकेगा।

नकली शराब पर लगेगी लगाम

आबकारी विभाग का मानना है कि रंगीन और कैटेगरी-वाइज सुरक्षा होलोग्राम से नकली शराब के कारोबार पर प्रभावी रोक लगेगी। उपभोक्ता भी आसानी से असली और नकली शराब की पहचान कर सकेंगे।

पॉलिएस्टर स्टैंपिंग होलोग्राम होंगे अनिवार्य

विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब केवल स्टैंपिंग फाइल (पॉलिएस्टर) से बने उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा होलोग्राम ही बोतलों पर लगाए जाएंगे। इससे होलोग्राम की नकल करना और भी मुश्किल हो जाएगा।

नए साल से लागू होने जा रही इस व्यवस्था को आबकारी विभाग शराब नियंत्रण और राजस्व सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मान रहा है।