जयपुर में लगे ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के पोस्टर, अमायरा केस में 72 घंटे का अल्टीमेटम
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह नारायण सिंह सर्किल, अल्बर्ट हॉल, ओटीएस, शिक्षा संकुल समेत प्रमुख चौराहों और सरकारी दफ्तरों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगे दिखे, जिन पर लिखा था “शिक्षा मंत्री लापता हैं, सूचना देने वाले को इनाम”।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह नारायण सिंह सर्किल, अल्बर्ट हॉल, ओटीएस, शिक्षा संकुल समेत प्रमुख चौराहों और सरकारी दफ्तरों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगे दिखे, जिन पर लिखा था “शिक्षा मंत्री लापता हैं, सूचना देने वाले को इनाम”।
सामाजिक संगठन ‘परिवर्तन’ ने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन 9 वर्षीय अमायरा के साथ हुई घटना में न्याय न मिलने के खिलाफ किया। अमायरा ने 38 दिन पहले जयपुर के नीरा मोदी स्कूल में कथित बुलिंग से तंग आकर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। CBSE की जांच में स्कूल दोषी पाया गया, लेकिन राजस्थान शिक्षा विभाग अब तक चुप है और कोई कार्रवाई नहीं हुई।
संगठन के संस्थापक आशुतोष रांका ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर “पिछले 2 साल से लापता” होने का आरोप लगाया। उन्होंने अमायरा केस के अलावा झालावाड़ स्कूल हादसा, मिड-डे-मील दूध पाउडर घोटाला, किताबें समय पर न मिलना जैसे कई मुद्दे गिनाए।
संगठन ने शिक्षा मंत्री को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि नीरा मोदी स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, वरना पूरे जयपुर में ऐसे ही “लापता” पोस्टर लगाए जाएंगे।

