जयपुर में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, कई इलाकों में AQI 180 के पार
वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर रूप लेने लगा है। मौसम विभाग और प्रदूषण निगरानी एजेंसियों के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 180 के पार पहुंच गया है।
जयपुर। वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर रूप लेने लगा है। मौसम विभाग और प्रदूषण निगरानी एजेंसियों के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 180 के पार पहुंच गया है।
सीतापुरा में AQI 184, शास्त्री नगर में 178 और मानसरोवर में 177 दर्ज किया गया है। वहीं आदर्श नगर 143, मुरलीपुरा 140 और पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 137 तक वायु प्रदूषण स्तर मापा गया। विशेषज्ञों के अनुसार, इन सभी क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है।
प्रदूषण के मुख्य कारणों में धूल, धुआं और बढ़ते यातायात जाम शामिल हैं। राजधानी के कई हिस्सों में दृश्यता भी कम हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।
पश्चिमी राजस्थान की स्थिति और गंभीर है। जैसलमेर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। भिवाड़ी में AQI 247, नागौर में 213 और चूरू में 215 मापा गया।
जयपुर और टोंक में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में मापी गई है, जबकि अजमेर, जोधपुर, अलवर और पाली में भी वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है। विशेषज्ञों ने लोगों से सलाह दी है कि अधिक समय बाहर न बिताएँ और मास्क का उपयोग करें।

