सीएम भजनलाल शर्मा ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया, 0-5 साल तक के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
राजस्थान में रविवार को राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान-2025 की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयं छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा (OPV) की दो बूंद पिलाकर पूरे प्रदेश में अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया।
जयपुर। राजस्थान में रविवार को राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान-2025 की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयं छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा (OPV) की दो बूंद पिलाकर पूरे प्रदेश में अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जागरूकता पोस्टर “दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार” का भी विमोचन किया।
“एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे” – सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री ने कहा,पोलियो उन्मूलन भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों की सबसे बड़ी सफलता है। राजस्थान ने इस दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है और हम इस उपलब्धि को हर हाल में बनाए रखेंगे। मेरा सभी अभिभावकों से आग्रह है कि अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को जरूर पोलियो की दो बूंद पिलाएं। एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए।”
तीन दिवसीय अभियान: बूथ → घर-घर → फिर बूथ
इस बार का उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23, 24 और 25 नवंबर (रविवार, सोमवार, मंगलवार) को तीन चरणों में चलेगा:
- 23 नवंबर (रविवार) – पूरे प्रदेश में 42,000+ बूथों पर टीकाकरण
- 24-25 नवंबर (सोमवार-मंगलवार) – घर-घर जाकर छूटे बच्चों को खुराक
- 26 नवंबर से आगे – रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रवासी बस्तियों में अतिरिक्त बूथ
लक्ष्य और तैयारी
- लक्ष्य: 0 से 5 वर्ष तक के करीब 1.15 करोड़ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना
- बूथ: 42,318 स्थाई + 3,500 मोबाइल बूथ
- टीमें: 85,000 से अधिक टीमें (2.50 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम)
- विशेष फोकस क्षेत्र: ईंट भट्ठे, निर्माण स्थल, झुग्गी-झोपड़ी, सीमावर्ती इलाके
अभियान की निगरानी के लिए जयपुर में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम और सभी जिलों में जिला कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय कर दिए गए हैं।
बच्चों के भविष्य के लिए संकल्प
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव शुभ्रा सिंह और UNICEF राजस्थान प्रमुख ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों व CMHO को सख्त निर्देश दिए हैं कि 100% कवरेज सुनिश्चित हो।
राजस्थान पिछले 14 साल से पोलियो मुक्त है और इस अभियान से इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का संकल्प दोहराया गया है। अभिभावकों से अपील, अपने बच्चों को नजदीकी बूथ पर जरूर ले जाएं। दो बूंद जिंदगी भर की सुरक्षा!

