पूर्व मंत्री ने कहा- पोषण स्तर में सुधार के करें प्रयास
रीवा | जिले के कम पोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिये किये जा रहे नवाचार नव जीवन अभियान के तहत आज जिले में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार किट प्रदान किये गये। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने इटौरा ग्राम पंचायत में कुपोषित छ: बच्चों को पोषण आहार किट प्रदान किये।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में कलेक्टर द्वारा किया जा रहा नवाचार कम पोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिये संजीवनी का कार्य करेगा। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपेक्षा की कि पोषण आहार किट की सामग्री की सही मात्रा तय समय में बच्चों को दें जिससे उनका स्वास्थ्य सुधरे व वह कुपोषण से बाहर आ सके। श्री शुक्ल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले से अपेक्षा की कि बच्चों के माता-पिता को पोषण स्तर में सुधार की समझाइश दें तथा नियमित मानीटरिंग करें।
जिससे कुपोषित बच्चों का पोषण स्तर सुधरे। उन्होंने कहा कि यह अभियान जागरूकता अभियान है जिसका लाभ मिलेगा और रीवा जिला कुपोषण मुक्त जिला होगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख प्रतिभा पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय बेधड़क, सरपंच ममता आदिवासी, सीडीपीओ निर्मला शर्मा तथा कम पोषित बच्चों की माताऐं व परिजन उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने घर जाकर दी पोषण किट
जिले से कुपोषण का दाग मिटाने तथा कम पोषित बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिये नव जीवन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा की विशेष पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अभियान का आगाज जनवरी 2021 से हुआ। अभियान के तहत अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने ग्राम इटहा, एसडीएम हुजूर फरहीन खान ने गोविंदगढ़ में सीएमओ सुषमा द्विवेदी के साथ, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा ने ग्राम झिरिया त्योंथर एवं उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने ग्राम पंचायत जोगिनहाई में कम पोषित बच्चों के घर जाकर उन्हें पोषण किट प्रदान की।
ग्राम पंचायत मड़वा में ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री एसएस गौतम तथा ग्राम छिजवार में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने कम पोषित बच्चों को पोषण आहार किट प्रदान की। ग्राम पंचायत रकरी में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज सिंह, ग्राम पंचायत राजगढ़ में जिला समन्वय आजीविका मिशन अजय सिंह, महाप्रबंधक उद्योग यू.बी. तिवारी ने सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी सहित 38 अधिकारियों ने चिन्हित ग्रामों में जाकर कम पोषित बच्चों के परिवारों को पोषण आहार किट प्रदान किये।