पोलियो: ढाई लाख मासूमों को मिली दो-बूंद जिंदगी की

सतना | पल्स पोलियों का अभियान सतना में पहले 17 जनवरी से था लेकिन कोरोना के टीकाकरण को लेकर अभियान कुछ दिनों के लिए टल गया था। अब रविवार से जिलेभर इस महत्वपूर्ण अभियान का आगाज किया गया है जो दो फरवरी तक चलाया जाएगा। सतना में एक दिन के बूथ प्रोग्राम के दौरान ढाई लाख से ज्यादा मासूमों को दवा पिला कर उनको जिंदगी की दो-बूंदे दी गई हैं। जिले में 26 सौ 12 बूथ बनाए गए थे जहां बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई है। 

डीएच से हुआ आगाज
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना स्थित बूथ पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके अवधिया,  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतेन्द्र सिंह ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर,शहरी नोडल अधिकारी डॉ चरण सिंह ,एपीएम सुधेश शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। जबकि जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद पाठक देरी से पहुंचे और उन्होने भी पोलियो ड्राप पिलाया।

विभागीय गलियारे में ये चर्चा भी बनी रही कि जब डीएच में ही कार्यक्रम था तो सीएस डॉ पाठक देरी से क्या पहुंचे। वहीं इस बात की भी कानी-फूसी होती रही कि इन दिनों विभागीय जिम्मेदारों में समन्वय की कमी और इगो हावी है। खबरों की माने तो सीएस को   जानकारी का भी कुछ आभाव था। बहरहाल सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि  जिले में लक्षित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को सभी 26सौ 12 टीकाकरण बूथों पर दो बूंद पोलियों की दवा पिलाई गई है।

आज-कल घर-घर दस्तक
रविवार को पोलियो की दवा बूथ स्तर पर पिलाई गई जबकि सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य व महिला बाल बिकास विभाग की टीम घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाएंगी। बताया कि छूटे हुए बच्चों को टीम द्वारा घर-घर जाकर 1 एवं 2 फरवरी  पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। जबकि दवा पिलाने के मामले में सबसे आगे मैहर रहा जहां साढ़े 44 हजार बच्चों को पोलियो की दवा दी गई है।