आधा-अधूरा कराया कार्य, आहरित कर लिए 35 लाख
रीवा | जनपद पंचायत नईगढ़ी के देवरी सेंगरान पंचायत में किए गए विकास कार्यों के नाम पर जमकर लीपापोती की गई है। आधे-अधूरे कार्य कराकर सरपंच-सचिव द्वारा 35 लाख रुपए आहरित करने की शिकायत सीईओ जिला पंचायत के पास की गई है। गौरतलब है कि सोमवार को ग्राम पंचायत देवरी सेंगरान के ग्राम लंगरपुरवा निवासी दीपक तिवारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से यह शिकायत की है कि ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्य आधे-अधूरे हैं। जिनका निर्माण कार्य पूरी तरह से घटिया कराया गया है तथा विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का आहरण कर लिया गया है।
पीसीसी का नहीं कराया निर्माण, निकाल ली राशि
ग्राम पंचायत देवरी सेंगरान में ज्ञानेन्द्र सिंह के घर से राजमणि तिवारी के घर तक पीसीसी सह नाली निर्माण के कार्य की स्वीकृति 26 जनवरी 2020 को हुई थी। जिसकी लागत 5 लाख 65 हजार 600 रुपए थी। उक्त कार्य की राशि एक महीने बाद 10 फरवरी 2020 को आहरित कर ली गई। जबकि एक वर्ष पूरा हो जाने के बाद भी उक्त पीसीसी सड़क में कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया गया।
पांच वर्ष से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन
ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण पांच वर्ष पूर्व से शुरू है जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हो पाया है। बताया गया हे कि फूलमती मंदिर के पास देवरी सेंगरान में 7 लाख 80 हजार रुपए लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति 26 जनवरी 2016 को हुई थी। घटिया मटेरियल से जहां आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं पूरी राशि आहरित कर लेने के बाद भी पांच साल से आंगनबाड़ी भवन बनकर तैयार नहीं हुआ है। शिकायत में बताया गया है कि देशी र्इंट एवं डस्ट से बनने वाली आंगनबाड़ी भवन कभी भी धराशायी हो सकती है। दीपक तिवारी द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि पंचायत सचिव देवरंजन शर्मा देवरी सेंगरान के मूल निवासी हैं तथा यह सचिव के साथ ही रोजगार सहायक का कार्य कर रहे हैं। पंचायत में कोई भी रोजगार सहायक न होने से इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि घटिया कार्य के संबंध में अगर ग्रामीण लोग विरोध करते हैं तो उनके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की धमकी दी जाती है। आरोप लगाया गया है कि जनपद पंचायत के सीईओ शैलेश पाण्डेय सरपंच के रिश्तेदार हैं। शासकीय राशि के बंदरबांट में श्री पाण्डेय का भी बराबर का हिस्सा है। यही वजह है कि सरपंच एवं सचिव को भ्रष्टाचार करने के लिए इनके द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है। सीईओ जिला पंचायत से की गई शिकायत में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत देवरी सेंगरान में किए गए शासकीय धन का दुरुपयोग तथा घटिया निर्माण कार्यों की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए तथा इनके द्वारा किए गए राशि के बंदरबांट की वसूली की जाए।