रेलमंत्री ने दिया जवाब, सतना में 32 रेल कार्य पूर्ण

सतना | सांसद  गणेश सिंह के प्रश्नों का जवाब देते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सतना जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत  32 रेल कार्य पूरे हो चुके हैं और 41 का कार्य प्रगति पर है। अब तक कुल 91.3 लाख रूपए व्यय किया गया है। सांसद गणेश सिंह ने आवासन और शहरी कार्य  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी न्से लोकसभा में पूछा कि  क्या दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय-शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबी उपशमन, किफायती आवास और स्वच्छता की समाधान किया जा रहा है।

जवाब देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने सतना के संदर्भ में लिखित जवाब में बताया कि सतना जिले में 261 करोड़ रुपये मूल्य की पांच परियोजनाएं क्रमश: जलापूर्ति, सीवरेज एवं सेप्टेज, जल निकासी, गैर मोटरीकृत शहरी परिवहन एवं हरित स्थल एवं पार्क प्रत्येक में एक शुरू की गई है। जिनमें से 61 करोड़ रुपये मूल्य की तीन परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं और 200 करोड़ रुपये मूल्य की दो परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जल निकासी में 42,954, पार्क में 21,250, सीवरेज एवं सेप्टेज प्रबंधन में 50 हजार परिवार, शहरी परिवहन में 400 और जलापूर्ति में 2 लाख 71 हजार 750 लाभार्थियों को सेवा दी गई।

9 लोगों को प्रशिक्षण, सतना को  रेल टेल का लर्निंग सेंटर
सांसद श्री सिंह के सवाल के जवाब में रेलमंत्री ने बताया कि सतना में 9 लोगों को अप्रेंटिस प्रशिक्षण दिया गया है, पश्चिम मध्य रेल मंडल में 899 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। संसद सदस्य श्री सिंह के एक और प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि  सतना जिले में रेलटेल में डिजिटल लर्निंग सेंटर परिचालित है। रेलटेल भोपाल के निटक बीर रेलवे स्टेशन में नि: शुल्क वाई फाई सेवाएं मुहैया करा रहा है।