राजस्थान में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

राजस्थान में भाजपा सरकार के सत्ता में दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

राजस्थान में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

जयपुर। राजस्थान में भाजपा सरकार के सत्ता में दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। ‘बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान’ और ‘नव उत्थान–नई पहचान’ के नारे के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने दावा किया कि संकल्प पत्र के 70% वादे पूरे कर लिए गए हैं और राज्य देश की 11 केंद्रीय योजनाओं में नंबर-1 पर पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज में बने दो साल की उपलब्धियों वाले ऑडियो गीत को लॉन्च करके की। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है। हम जनता को अपना हिसाब देने में विश्वास रखते हैं।”

प्रमुख दावे:

संकल्प पत्र के 392 में से 274 वादे पूरे या प्रक्रियाधीन

बजट घोषणाओं के 73% काम पूरे

देश की 11 योजनाओं में राजस्थान नंबर-1, 5 में नंबर-2, 9 में नंबर-3

बिजली उत्पादन क्षमता 363 MW से बढ़कर 3542 MW

1.20 लाख करोड़ का बिजली क्षेत्र में निवेश, ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनी

ERCP पर कांग्रेस को घेरा

सीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने ERCP के नाम पर वोट लेती रही, लेकिन काम नहीं किया। हमारी सरकार आते ही 26,000 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए। पूर्वी राजस्थान की 3 करोड़ जनता को सीधा लाभ मिलेगा।”

इसके साथ ही शेखावाटी क्षेत्र के लिए हरियाणा से फरवरी 2024 में हुआ MoU और चल रही DPR का भी जिक्र किया।

भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस

भजनलाल शर्मा ने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “हमने मगरमच्छ पकड़े हैं, जेल भेजा है और सजा भी दिलाई है। जिसने भी राजस्थान की जनता का हक मारा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”