भाजपा ने 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ाया आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य

सतना | इसे कोरोना इफेक्ट कहें या कुछ और, जो भी कहें लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस बार आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्य में 100 फीसदी से भी ज्यादा की वृद्धि की है। इस बार जिले से आजीवन सहयोग निधि एकत्रित करने का लक्ष्य 75 लाख रुपए रखा गया है। पिछले वर्ष यह निधि 30 लाख रुपए निर्धारित थी। आजीवन सहयोग निधि एकत्रित करने का काम 11 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। माना जा रहा है कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य समूचे प्रदेश में पूर्ण नहीं हो पाने के कारण इस बार पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में आजीवन सहयोग निधि की राशि में इजाफा किया है। 

30 की बजाय साढे 23 की वसूली 
सतना जिले से आजीवन सहयोग निधि के रूप में पिछले वित्तीय वर्ष में 30 लाख का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इसके एवज में 23 लाख 54 हजार रुपए आजीवन सहयोग निधि के रूप में एकत्रित हुए थे। इसकी एक बड़ी वजह कोरोना की रही। 

चार तरह के कूपन आए
आजीवन सहयोग निधि की राशि एकत्रित करने के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने सतना के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसके तहत चार तरह के कूपन जिले में आए हैं। इन कूपनों में 1 हजार,2 हजार,5 हजार और 10 हजार के कूपन हैं। पार्टी कार्यकर्ता अपनी आर्थिक हैसियत के मुताबिक पार्टी के लिए आजीवन सहयोग निधि दे सकते हैं। 

50 फीसदी राशि ही मिलेगी 
बताया जाता है कि आजीवन सहयोग निधि की जितनी भी राशि एकत्रित होगी वह सारी की सारी राशि पार्टी के भोपाल कार्यालय भेज दी जाएगी। वहां से महज 50 फीसदी राशि ही वापस स्थानीय भाजपा कार्यालय को दी जाएगी। जबकि 25 फीसदी राशि दिल्ली कार्यालय को भेजी जाएगी और 25 फीसदी राशि पार्टी के भोपाल कार्यालय में रहेगी। बताया जाता है कि इस राशि का उपयोग भाजपा जिलों में अपने पार्टी कार्यालय बनाने और कार्यक्रमों को करने में खर्च करेगी। 

आजीवन सहयोग निधि का इस बार का लक्ष्य 75 लाख है। आजीवन सहयोग निधि एकत्रित करने का काम आगामी 11 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार पार्टी ने सहयोग निधि की राशि में इजाफा किया है। 
अशोक गुप्ता, प्रभारी आजीवन सहयोग निधि