DISHA बैठक में जमकर हंगामा, सांसदों के बीच तीखी बहस, सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ा हस्तक्षेप
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक उस समय विवादों में घिर गई, जब बैठक के दौरान नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक और तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली।
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक उस समय विवादों में घिर गई, जब बैठक के दौरान नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक और तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। सोमवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित इस बैठक में माहौल इतना गरमा गया कि सुरक्षाकर्मियों को बीच में आकर स्थिति संभालनी पड़ी।
बैठक में बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत, आसपुर विधानसभा सीट से BAP विधायक उमेश डामोर और उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत मौजूद थे। चर्चा के दौरान नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हंगामे में बदल गई।
बैठक के बीच भिड़े सांसद
जानकारी के अनुसार, DISHA बैठक की शुरुआत में BAP सांसद राजकुमार रोत अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उन्होंने एजेंडे से हटकर राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाने शुरू कर दिए। इस पर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने आपत्ति जताते हुए बैठक को एजेंडे के अनुरूप चलाने और केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने की बात कही।
इसी बात को लेकर सांसद राजकुमार रोत और सांसद मन्नालाल रावत के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान BAP विधायक उमेश डामोर भी विवाद में कूद पड़े और आरोप है कि उन्होंने भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को धमकी तक दे डाली। स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर नेताओं को अलग किया।
हंगामे के चलते बैठक कुछ समय के लिए बाधित रही। बाद में अधिकारियों ने स्थिति शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बैठक का माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

