कांग्रेस: महाकौशल में मुकुल वासनिक और सीपी मित्तल लेंगे संगठन की बैठकें

भोपाल। अभा कांग्रेस के महासचिव प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक एवं अभा कांग्रेस के सचिव प्रदेश सह-प्रभारी सीपी मित्तल 28 से 30 जनवरी तक मंडला, डिण्डौरी, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों में कांग्रेस पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांगे्रसजनों, कांग्रेस पक्ष के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठकें लेंगे।  प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि नेताद्वय 28 जनवरी को सुबह 8.15 बजे दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे, वे वहां से मंडला जाएंगे और पूर्वान्ह 11 बजे मंडला पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस जनों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे।  दो नेता डिण्डौरी में वरिष्ठ कांगे्रसजनों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे।

दोनों नेता 30 जनवरी को दिल्ली लौटेंगे
वासनिक एवं मित्तल दूसरे दिन 29 जनवरी को सुबह 10.30 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे और वहां वरिष्ठ कांग्रेसजनों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओंं की संगठनात्मक बैठक लेंगे। वे दोपहर 2 बजे अनूपपुर से शहडोल जाएंगे और शहडोल पहुंचकर अपरान्ह 3 बजे वरिष्ठ कांगे्रसजनों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे। नेताद्वय का रात्रि विश्राम शहडोल रहेगा।  वासनिक एवं मित्तल दौरे के तीसरे दिन 30 जनवरी को सुबह 10 बजे शहडोल से उमरिया पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे वहां वरिष्ठ कांग्रेसजनों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे। वे शाम 7 बजे उमरिया से दिल्ली हेतु रवाना हो जाएंगे।