पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की, कमिश्नर ने वाहन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने 13 से 27 दिसंबर तक दो सप्ताह का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल ने शुक्रवार को आयुक्तालय परिसर से वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की, कमिश्नर ने वाहन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

जयपुर। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने 13 से 27 दिसंबर तक दो सप्ताह का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल ने शुक्रवार को आयुक्तालय परिसर से वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों की पालना, नशे में वाहन न चलाने और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना है।

पुलिस आयुक्त श्री मित्तल ने कहा कि अभियान के दौरान यातायात पुलिसकर्मी शहर के प्रमुख मार्गों, मोहल्लों और गलियों में जाकर लोगों से मीटिंग करेंगे। वे यातायात नियमों की पालना, नशा मुक्त ड्राइविंग और सुगम यातायात के लिए आवश्यक प्रतिबंधों की समझाइश देंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रैली पुलिस कमिश्नरेट मुख्य द्वार से शुरू होकर एमआई रोड, पांचबत्ती, अजमेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया टी-पॉइंट, छोटी चौपड़, चांदपोल गेट, संजय सर्किल, संसारचंद्र रोड, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा होते हुए वापस आयुक्तालय परिसर पहुंची।

रैली में यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन, प्रियदर्शिनी वाहन, महिला हेल्पलाइन 1090 के वाहन, बाइक और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शामिल रहे। इनके माध्यम से पंपलेट, पोस्टर, प्ले-कार्ड और फ्लेक्स बैनर के जरिए सड़क सुरक्षा संदेश प्रसारित किए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन श्री योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री राजीव पचार, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री संजीव नैन, पश्चिमी श्री हनुमान प्रसाद मीणा, उत्तर श्री करण शर्मा, दक्षिण श्री राजर्षिराज, यातायात श्री सुमित मेहरड़ा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती रानू शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।