हुस्न के जाल में फंसाकर व्यापारियों को लूटने वाला शातिर गैंग पकड़ा गया, मुख्य महिला समेत 5 गिरफ्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुस्न के जाल बिछाकर व्यापारियों को लूटने वाले एक खतरनाक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मुहाना थाना पुलिस ने इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला मुस्कान खान उर्फ सोनिया सहित पांच बदमाशों को धर-दबोचा। गि
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुस्न के जाल बिछाकर व्यापारियों को लूटने वाले एक खतरनाक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मुहाना थाना पुलिस ने इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला मुस्कान खान उर्फ सोनिया सहित पांच बदमाशों को धर-दबोचा। गिरोह पहले पीड़ित को “प्रॉपर्टी में निवेश” या “बिजनेस पार्टनरशिप” का लालच देकर बुलाता था, फिर किडनैपिंग कर मारपीट और लूटपाट करता था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- मुस्कान खान उर्फ सोनिया (मुख्य सरगना – महिला)
- विकास मीणा
- साजिद खान
- लोकेश मीणा
- राहुल मीणा
सभी आरोपी सवाई माधोपुर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनसे वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल और लूटी गई रकम में से ₹22,000 नकद बरामद कर लिए हैं।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस के अनुसार, गिरोह की मुख्य आरोपी मुस्कान खान उर्फ सोनिया ने विश्वकर्मा इलाके के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा देवानी को पहले सोशल मीडिया और फोन पर अपने जाल में फंसाया। उसने व्यापारी को मुहाना क्षेत्र में “प्रॉपर्टी में भारी मुनाफे का निवेश” का लालच देकर मिलने बुलाया।
मीटिंग के बाद सोनिया ने कहा, चलो पास में मोमोज पार्टी करते हैं, फिर आपको ड्रॉप कर दूंगी। व्यापारी को अपनी गाड़ी में बैठाया। रास्ते में उसके चार अन्य साथी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर व्यापारी के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे बंधक बना लिया। पूरे शहर में गाड़ी घुमाते रहे, लगातार धमकियां देते रहे। जबरन व्यापारी के फोन से ऑनलाइन ₹1 लाख ट्रांसफर कराए। अलग-अलग ATM से ₹78,000 नकद भी निकलवाए। इसके बाद चोखी ढाणी के पास सुनसान जगह पर व्यापारी को पटककर फरार हो गए।
तकनीकी टीम की मुस्तैदी से 48 घंटे में पकड़ा गैंग
घटना के तुरंत बाद पीड़ित राजा देवानी मुहाना थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। डीसीपी साउथ राज ऋषि राज के निर्देश पर मुहाना थाना प्रभारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने स्पेशल टीम गठित की।
टीम ने CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन, बैंक ट्रांजेक्शन और तकनीकी सर्विलांस की मदद से महज 48 घंटे में पूरे गैंग को दबोच लिया। SHO गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया, “महिला आरोपी सोनिया पहले भी कई लोगों को ठग चुकी है। पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।”
पहले भी कर चुके हैं कई वारदातें?
पुलिस को शक है कि यह गैंग पिछले कई महीनों से जयपुर और आसपास के इलाकों में इसी तरह व्यापारियों और अमीर लोगों को निशाना बना रहा था। कई पीड़ित शर्मिंदगी के डर से शिकायत तक नहीं करते थे। अब पुलिस अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है। जयपुर पुलिस ने इस सफलता को “हनीट्रैप गैंग” पर बड़ी कार्रवाई बताया है और महिलाओं से अपील की है कि अजनबी लोगों के निवेश के लालच में न फंसें।

