राजस्थान पुलिस ने तोड़ा गैंगस्टर्स का वहम, AGTF का ग्लोबल अटैक

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने देश और विदेश में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब राजस्थान के कारोबारियों को रंगदारी और अपराधियों की धमकियों से बचाने के लिए AGTF विदेशों तक अपने ऑपरेशन का विस्तार कर रही है।

राजस्थान पुलिस ने तोड़ा गैंगस्टर्स का वहम, AGTF का ग्लोबल अटैक

जयपुर राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने देश और विदेश में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब राजस्थान के कारोबारियों को रंगदारी और अपराधियों की धमकियों से बचाने के लिए AGTF विदेशों तक अपने ऑपरेशन का विस्तार कर रही है।

विदेशों में भी चल रहा AGTF का ऑपरेशन

एडीजी दिनेश एमएन की लीडरशिप में AGTF ने पिछले एक साल में पांच नामचीन गैंगस्टर्स को विदेशों से गिरफ्तार करवाया है। इनमें से कुछ को भारत लाया जा चुका है और बाकी को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर्स की सूची:

  • अमरजीत बिश्नोई और सुधा, इटली से
  • आदित्य जैन उर्फ टोनी, दुबई से
  • अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित, अमेरिका से
  • जग्गा दुरकोर्ट उर्फ जगदीप, अमेरिका से

जग्गा दुरकोर्ट जोधपुर जिले में हुई कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया में घोड़ों का फार्म चलाकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहा था।

गैंगस्टर्स विदेशों में छिपकर गैंग्स ऑपरेट कर रहे थे

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पिछले तीन साल से बदमाश पुलिस के डर से विदेशों में जाकर छिपे हुए थे। इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई जैसे गैंगस्टर्स शामिल हैं।

अब AGTF की सक्रियता और इंटरपोल कोऑर्डिनेशन के चलते यह वहम टूट चुका है कि विदेशों में जाकर गैंगस्टर्स बच जाएंगे। विदेशों में हुई गिरफ्तारी ने उनके क्रिमिनल ऑपरेशन पर भारी असर डाला है और उनके गुर्गों का मनोबल भी टूट गया है।

फॉलोवर्स और गुर्गों पर भी नजर

एडीजी दिनेश ने बताया कि राजस्थान में हर जिले में इन गैंगस्टर्स के गुर्गे हैं। AGTF लगातार उन्हें आईडेंटिफाई कर रही है और उनके फॉलोवर्स पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, “धमकियाँ देना अलग बात है, लेकिन उन्हें एग्जिक्यूट नहीं होने दिया जाएगा।” AGTF ने इंटरपोल सेल बनाया है, जिसमें कई अधिकारियों को तैनात किया गया है। यह टीम विदेशी एजेंसियों से जानकारी लेकर गैंगस्टर्स की कमर तोड़ रही है।

AGTF की रणनीति और भविष्य

इन सभी प्रयासों के चलते राजस्थान में रंगदारी और हत्या के जरिए दहशत का दूसरा नाम बनी लॉरेंस गैंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। AGTF का उद्देश्य है कि लॉरेंस और अन्य गैंग्स का पूरी तरह खात्मा किया जाए।