राजस्थान में 12°C तक गिरा पारा, ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक बढ़ी

राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई है।

राजस्थान में 12°C तक गिरा पारा, ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक बढ़ी

जयपुर। राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई है। मौसम में आई इस अचानक ठंडक से जहां लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है, वहीं किसानों की फसलों पर इसका नकारात्मक असर पड़ने लगा है।

सरसों की फसल जलमग्न

तेज बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है। टोंक जिले के दूनी क्षेत्र में सरसों की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। कई अन्य इलाकों में भी खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे रबी फसलों पर असर पड़ सकता है।

राज्यभर में तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

  • सर्वाधिक वर्षा सिरोही जिले के माउंट आबू में 10.0 मिलीमीटर दर्ज हुई।
  • इस दौरान अधिकतम तापमान गंगानगर में 32.5°C और न्यूनतम तापमान पाली (जवाई बांध) में 15.0°C दर्ज किया गया।

राज्य के प्रमुख शहरों में दर्ज तापमान इस प्रकार रहा
अजमेर 19.1°C, भीलवाड़ा 20.4°C, अलवर 20.0°C, जयपुर 20.6°C, पिलानी 17.5°C, सीकर 18.5°C, कोटा 21.6°C, चित्तौड़गढ़ 18.6°C, बाड़मेर 22.5°C, जैसलमेर 20.5°C, जोधपुर 21.4°C, बीकानेर 20.6°C, चूरू 19.8°C, नागौर 18.6°C, सिरोही 14.7°C, करौली 19.6°C, दौसा 19.6°C और झुंझुनूं 20.7°C।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में 30 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसके बाद उदयपुर और कोटा संभाग सहित आसपास के जिलों में अगले तीन से चार दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 31 अक्टूबर से अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

सर्दी की दस्तक

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार गिरते तापमान और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अब राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है।