उदयपुर में 12.95 लाख मतदाताओं को नहीं कराने होंगे दस्तावेज जमा, SIR में 66% मतदाताओं की भौतिक मैपिंग पूरी
वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के तहत उदयपुर जिले में बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब उदयपुर के करीब 12.95 लाख मतदाताओं को अपने दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
उदयपुर। वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के तहत उदयपुर जिले में बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब उदयपुर के करीब 12.95 लाख मतदाताओं को अपने दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इन मतदाताओं की भौतिक मैपिंग (Physical Mapping) पूरी हो चुकी है।
संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि 27 अक्टूबर 2025 की स्थिति के अनुसार उदयपुर जिले में कुल 19 लाख 62 हजार 340 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से 66.2 प्रतिशत (लगभग 12.95 लाख) मतदाताओं के नामों का 2002 और 2025 की मतदाता सूचियों से मिलान कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक की प्रक्रिया में जिन मतदाताओं की भौतिक मैपिंग पूरी हो चुकी है, उन्हें SIR के दौरान कोई दस्तावेज जमा नहीं करना होगा। यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि अब बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) देंगे, ताकि शेष मतदाताओं के विवरण की जांच और सत्यापन किया जा सके। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और त्रुटिरहित बनाना है।
बीएलओ के लिए एडवायजरी जारी
निर्वाचन विभाग ने बीएलओ के लिए एडवायजरी जारी की है। इसके तहत एसआईआर की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान बीएलओ अपना पहचान पत्र पहन कर रखें। सभी प्रक्रियाओं का समय पर निस्तारण करते हुए प्रतिदिन बीएलओ अपनी दैनिक प्रगति का अभिलेखन करेंगे। बीएलओ एप पर चाही गयी सूचनाओं को अपडेट करेंगे। बूथ लेवल एजेंट के साथ समन्यव रखते हुए कार्य करेंगें।

