सवाई माधोपुर में 263वां स्थापना दिवस खास, अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला 18-19 जनवरी को
सवाई माधोपुर अपना 263वां स्थापना दिवस इस वर्ष बेहद खास अंदाज में मनाने जा रहा है। ‘पंच गौरव’ अभियान के तहत आगामी 18 और 19 जनवरी को शहर के दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला–2026 का भव्य आयोजन किया जाएगा।
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर अपना 263वां स्थापना दिवस इस वर्ष बेहद खास अंदाज में मनाने जा रहा है। ‘पंच गौरव’ अभियान के तहत आगामी 18 और 19 जनवरी को शहर के दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला–2026 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और खेती को लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित करना है।
जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि यह महोत्सव कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, नवाचारों और बाजार से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। अनुमान है कि दो दिवसीय आयोजन में हर दिन 10 हजार से अधिक किसान सवाई माधोपुर सहित आसपास के जिलों से हिस्सा लेंगे।
6 अरब रुपये का कारोबार, अमरूद बना किसानों की आय का आधार
कलक्टर ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में अमरूद की खेती अब केवल परंपरागत कृषि नहीं रही, बल्कि एक बड़ा व्यावसायिक मॉडल बन चुकी है। जिले के करीब 20 हजार किसान लगभग 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अमरूद की व्यावसायिक खेती कर रहे हैं। इससे सालाना करीब 4 लाख मीट्रिक टन अमरूद का उत्पादन हो रहा है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 6 अरब रुपये आंका गया है।
उन्होंने कहा कि अमरूद की बढ़ती मांग और बेहतर बाजार ने किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस महोत्सव के आयोजन की पहल की है, ताकि जिले के किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ा जा सके और उनकी आय में और इजाफा हो।
किसानों को मिलेगी नई तकनीक और वैश्विक पहचान
अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेले में उन्नत किस्मों, आधुनिक सिंचाई प्रणाली, जैविक खेती, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग से जुड़ी तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इससे सवाई माधोपुर के किसानों को न केवल नई तकनीकें सीखने का अवसर मिलेगा, बल्कि जिले के अमरूद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में भी यह आयोजन अहम साबित होगा।

