कोटपुतली कॉलेज में 100 से ज्यादा छात्राओं का नामांकन रद्द, कॉलेज गेट पर धरना, बोलीं अब हम कहां जाएं?
कोटपुतली के नारायणपुर स्थित एक कॉलेज में 100 से ज्यादा छात्राओं का नामांकन अचानक रद्द किए जाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से छात्राएं कॉलेज गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं।
कोटपुतली। कोटपुतली के नारायणपुर स्थित एक कॉलेज में 100 से ज्यादा छात्राओं का नामांकन अचानक रद्द किए जाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से छात्राएं कॉलेज गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने पहले प्रवेश दिया, 27 हजार रुपये फीस भी जमा कराई, लेकिन अब उनका नामांकन रद्द कर उन्हें बहरोड़, हरियाणा सहित अन्य दूर स्थित कॉलेजों में ट्रांसफर कर दिया गया है।
छात्राओं का कहना है कि यह फैसला बिना पूर्व सूचना के लिया गया, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ गया है।
दूर कॉलेज में ट्रांसफर से छात्राएं परेशान
धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि नारायणपुर में पढ़ाई की अनुमति उनके परिजनों ने दी थी, लेकिन अब 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर कॉलेज भेजा जाना उनके लिए संभव नहीं है। एक छात्रा ने बताया कि उसके परिवार ने फीस भरने के लिए कर्ज तक लिया है, ऐसे में अचानक नामांकन रद्द किया जाना उनके साथ अन्याय है।
प्रिंसिपल पर धमकी देने का आरोप
छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने इस फैसले पर सवाल उठाए, तो इसे पीटीईटी (PTET) की गलती बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया।
छात्राओं का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल ने चेतावनी दी कि यदि टीचर ट्रेनिंग की छात्राओं का समर्थन किया गया, तो उनका प्रवेश भी रद्द कर दिया जाएगा।
न्याय की मांग
छात्राओं ने प्रशासन से मांग की है कि उनका नामांकन बहाल किया जाए और उन्हें उसी कॉलेज में पढ़ाई की अनुमति दी जाए। फिलहाल धरना जारी है और छात्राएं कॉलेज प्रशासन के फैसले के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रही हैं।

