गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व: पटना साहिब के लिए राजस्थान से दो स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त स्टॉपेज
इस महीने सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती (प्रकाश पर्व) बड़े उत्साह के साथ मनाई जाएगी।
ज्यपुर। इस महीने सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती (प्रकाश पर्व) बड़े उत्साह के साथ मनाई जाएगी। गुरु जी का जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना साहिब में ही हुआ था, इसलिए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब इस पर्व का सबसे बड़ा केंद्र होता है।
हर साल की तरह इस बार भी देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पटना साहिब पहुंच रहे हैं। प्रकाश पर्व को देखते हुए रेलवे ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
खास तौर पर राजस्थान से आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। रेलवे ने राजस्थान की दो प्रमुख ट्रेनों को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के सबसे नजदीकी स्टेशन पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला किया है।
ये दोनों ट्रेनें हैं:
उदयपुर-सहरसा-उदयपुर स्पेशल
अजमेर-सहरसा-अजमेर स्पेशल
इन ट्रेनों का दोनों दिशाओं में पटना साहिब स्टेशन पर 2-2 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। इससे राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के उन श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा होगी जो सीधे पटना साहिब गुरुद्वारा के नजदीक उतरना चाहते हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रकाश पर्व के दौरान पटना जंक्शन और दानापुर पर भारी भीड़ रहती है, इसलिए पटना साहिब स्टेशन पर स्टॉपेज देने से यात्रियों को गुरुद्वारा तक पहुंचने में आसानी होगी और मुख्य स्टेशनों पर दबाव भी कम होगा।
प्रकाश पर्व के मौके पर पटना साहिब को लाखों दीपकों से सजाया जा रहा है। नगर कीर्तन, शब्द कीर्तन, अखंड पाठ और लंगर का आयोजन जोरों पर हैं। प्रशासन ने भी सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
राजस्थान सहित देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पटना साहिब पहुंच रहे हैं और रेलवे की यह विशेष व्यवस्था उनके लिए बड़ी सौगात साबित हो रही है।

