राजस्थान में JMB और TTP के स्लीपर सेल सक्रिय, दो बड़े खुलासे से हड़कंप
राजस्थान की शांत दिखने वाली धरती पर आंतकी संगठनों की जड़ें फैल रही हैं। पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा एजेंसियों ने दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
राजस्थान की शांत दिखने वाली धरती पर आंतकी संगठनों की जड़ें फैल रही हैं। पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा एजेंसियों ने दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एक तरफ बीकानेर में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) का सक्रिय सदस्य पकड़ा गया, तो दूसरी तरफ जालोर के सांचौर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हैंडलर गिरफ्तार हुआ। दोनों ही विदेश भागने की फिराक में थे।
बीकानेर से पकड़ा गया JMB का मेंबर सदीक खान
ईडी ने बीकानेर के अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट (AET) के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सदीक उर्फ सादिक खान को गिरफ्तार किया है। यह ट्रस्ट सदीक ने ही बनाया था और मस्जिद-ए-आयशा का संचालन करता था।
जांच में खुलासा:
सदीक बांग्लादेशी आतंकी संगठन JMB के सदस्यों के सीधे संपर्क में था
ट्रस्ट को मिले दान के पैसों से विदेशी दौरे (बांग्लादेश, नेपाल, कतर, ओमान)
कोई हिसाब-किताब नहीं, अवैध कारोबार और कट्टरपंथ फैलाने के आरोप
नेपाल होते हुए सीरिया जाने की प्लानिंग कर रहा था, इमिग्रेशन ने रोका
ईडी ने सदीक को 3 दिन की रिमांड पर लिया है।
सांचौर से धरा गया TTP का हैंडलर मौलवी ओसामा उमर
राजस्थान ATS ने जालोर जिले के सांचौर से मौलवी ओसामा उमर को पकड़ा। वह पिछले 4 साल से टीटीपी के टॉप कमांडर्स के सीधे संपर्क में था।
खुलासे:
दुबई के रास्ते अफगानिस्तान भागने की तैयारी थी
जोधपुर (पीपाड़), बाड़मेर, करौली में 4 युवकों को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया
मसूद पंडीपार, बसीर, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद जुनेद को ब्रेनवॉश किया
राजस्थान में टीटीपी की स्लीपर सेल तैयार कर रहा था
फोन के फोन में ढेर सारे कट्टरपंथी वीडियो बरामद
देवबंद से उच्च धार्मिक शिक्षा और महाराष्ट्र से अरबी में कोर्स करने के बाद वह अजमेर, धौलपुर, करौली, जोधपुर में इमाम रह चुका था।
ये दो गिरफ्तारियां बताती हैं कि राजस्थान अब आंतकी संगठनों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। JMB और TTP जैसे खतरनाक संगठनों के समर्थक यहां जड़ें जमा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे राज्य में मदरसों, ट्रस्टों और धार्मिक संस्थानों की गहन जांच कर रही हैं।

