इंडिगो सरकार के लिए खुला चैलेंज बन गई, हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार पर साधा सीधा निशाना, लोकसभा में उठाएंगे पूरा मुद्दा

नागौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल शनिवार दोपहर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

इंडिगो सरकार के लिए खुला चैलेंज बन गई, हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार पर साधा सीधा निशाना, लोकसभा में उठाएंगे पूरा मुद्दा

जोधपुर। नागौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल शनिवार दोपहर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जैसे ही वे बाहर निकले, मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और मौजूदा इंडिगो एयरलाइंस संकट पर सवाल दागे। बेनीवाल ने बिना किसी लाग-लपेट के केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा, “इंडिगो आज सरकार के लिए सीधा-सीधा चैलेंज बन चुकी है। जब से ये नया सिस्टम शुरू हुआ था, तभी से मुझे शक था कि ये लोग सामान्य सेवाएं दे पाएंगे या नहीं। आज वही हो रहा है। कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिल रहा, पायलट-केबिन क्रू हड़ताल पर हैं और आम यात्री सबसे ज्यादा परेशान है।”।

बेनीवाल ने आगे कहा कि नया एविएशन कानून आने के बावजूद इंडिगो प्रबंधन ने उसकी अनदेखी की। “सरकार को अब कड़ी कार्रवाई करनी होगी। कर्मचारियों का समय पर वेतन सुनिश्चित करना होगा, नहीं तो ये संकट और बढ़ेगा। आज हालत ये है कि बीमार लोग, बुजुर्ग, छोटे बच्चे एयरपोर्ट तक आ रहे हैं लेकिन फ्लाइट ही नहीं मिल रही। कई लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे। यह बहुत गंभीर स्थिति है।”

आरएलपी सुप्रीमो ने साफ घोषणा की कि वे इंडिगो का यह पूरा मुद्दा संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में लोकसभा में उठाएंगे और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

डॉलर के मुकाबले लगातार गिरते भारतीय रुपये पर सवाल पूछे जाने पर बेनीवाल ने तंज भरा लहजा अपनाया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “ये तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सारा कुछ मोदी जी कर रहे हैं, मैं क्या कर सकता हूं? लेकिन जहां भी जरूरत पड़ेगी, हम हर मंच से उचित सवाल और मांगें उठाते रहेंगे।”

बेनीवाल की यह तीखी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में इंडिगो संकट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।