दामाद ने सास व 5 साल के मासूम पोते की धारदार हथियार से हत्या की, दोनों पैर काटकर चांदी की पायल लूट ले गया।

राजस्थान के उदयपुर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र के घोड़ासर गांव में शुक्रवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला भूरी बाई और उनके साथ सो रहे 5 साल के पोते सुरेंद्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

दामाद ने सास व 5 साल के मासूम पोते की धारदार हथियार से हत्या की, दोनों पैर काटकर चांदी की पायल लूट ले गया।

राजस्थान के उदयपुर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र के घोड़ासर गांव में शुक्रवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला भूरी बाई और उनके साथ सो रहे 5 साल के पोते सुरेंद्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट डाले और उनमें पहने चांदी के कड़े (पायल) लूटकर फरार हो गया।

परिवार के लोगों का आरोप है कि यह खौफनाक वारदात मृतका का दामाद कालू उर्फ काल्या मीणा ने की है। घटना के समय गांव में सत्संग चल रहा था, ज्यादातर परिजन वहीं थे, सिर्फ बुजुर्ग महिला और बच्चा घर पर सो रहे थे। सुबह जब परिजन लौटे तो खून से लथपथ दोनों शव देखकर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और FSL टीम को बुलाया। आरोपी दामाद की तलाश में दबिशें शुरू कर दी गई हैं। इलाके में दहशत का माहौल है।