नकाबपोश लुटेरों का खौफनाक आतंक, शराब की दुकान और ई-मित्र लूटा, पत्थर-गिलोल से कई ग्रामीण घायल

राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र में बीती रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने आतंक मचा दिया। आगरिया पर्वती रोड पर पहले शराब की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, सेल्समैन को पीटा और करीब 60 हजार रुपये की नकदी लूट ली।

नकाबपोश लुटेरों का खौफनाक आतंक, शराब की दुकान और ई-मित्र लूटा, पत्थर-गिलोल से कई ग्रामीण घायल

राजसमंद। राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र में बीती रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने आतंक मचा दिया। आगरिया पर्वती रोड पर पहले शराब की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, सेल्समैन को पीटा और करीब 60 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद पास के ई-मित्र सेंटर का शटर तोड़कर लूटपाट की कोशिश की। शोर मचने पर जागे ग्रामीणों पर पत्थर और गिलोल से हमला कर कई लोग घायल कर दिए। भीड़ बढ़ते देख बदमाश अपनी दोनों मोटरसाइकिलें मौके पर छोड़कर अंधेरे में फरार हो गए।

आधी रात को शराब दुकान पर टूट पड़े बदमाश

रात करीब 1:30 बजे नकाबपोश बदमाश सबसे पहले आगरिया पर्वती रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर सो रहे सेल्समैन छगनलाल को जगाया और बीयर मांगी। मना करने पर चेनल गेट तोड़कर अंदर घुसे और पहले तो बोतलों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद कैश काउंटर तोड़कर लगभग 60 हजार रुपये की नकदी लूट ली।

ई-मित्र सेंटर का शटर तोड़ा, ग्रामीणों से भिड़ंत

लूट के बाद बदमाश आगे बढ़े और पास ही स्थित आगरिया ई-मित्र सेंटर का शटर तोड़ डाला। शटर टूटने की तेज आवाज से मकान मालिक जाग गया और उसने तुरंत ई-मित्र संचालक कमलेश को फोन किया। कमलेश मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। देखते-देखते आसपास के दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए।

बात कहा-सुनी से बढ़कर मारपीट में बदल गई। बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और गिलोल (लोहे की रॉड) से कई लोगों पर हमला किया। इस दौरान 4-5 ग्रामीण घायल हो गए। भीड़ बढ़ने और ग्रामीणों के डटकर मुकाबला करने पर बदमाश घबरा गए और अपनी दो मोटरसाइकिलें (राजस्थान नंबर वाली) मौके पर छोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना मिलते ही आमेट थाना अधिकारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों से पूछताछ की, मौका मुआयना किया और दोनों मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट, तोड़फोड़, मारपीट और आम्र्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब जब्त बाइकों के नंबर और सीसीटीवी फुटेज (यदि उपलब्ध) के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है।

गांव में दहशत और आक्रोश

इस वारदात के बाद पूरे आगरिया और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि रात में बदमाशों का इतना बड़ा गैंग खुलेआम लूट और मारपीट कर रहा है, तो पुलिस का भय ही खत्म हो गया है। ग्रामीणों ने तुरंत गश्त बढ़ाने और चौकी स्थापित करने की मांग की है।