दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, कैंटर में लगी आग, चालक कैबिन में जिंदा जला

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब तेज रफ्तार से जा रहा एक कैंटर अचानक आग की लपटों में घिर गया। चालक कैबिन में ही फंस गया और देखते-देखते पूरी तरह जलकर उसकी मौत हो गई।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, कैंटर में लगी आग, चालक कैबिन में जिंदा जला

दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब तेज रफ्तार से जा रहा एक कैंटर अचानक आग की लपटों में घिर गया। चालक कैबिन में ही फंस गया और देखते-देखते पूरी तरह जलकर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक चालक की बॉडी पूरी तरह खाक हो चुकी थी। सिर्फ जली हुई हड्डियां और खोपड़ी के अवशेष ही बरामद हो सके।

कैसे हुई घटना?

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार कैंटर लालसोट की तरफ से दौसा की ओर जा रहा था। अचानक वाहन में धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही सेकंड में पूरी कैबिन में आग की लपटें भड़क उठीं। चालक ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा जाम हो गया या आग इतनी तेज थी कि वह बाहर नहीं निकल पाया। कुछ ही मिनटों में पूरा कैंटर आग का गोला बन गया।

पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने शोर मचाया और 112 पर सूचना दी। लालसोट व दौसा से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

मौके पर पहुंचे विधायक रामविलास मीणा

सूचना मिलते ही लालसोट विधायक रामविलास मीणा तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली और मृतक चालक के परिजनों से संपर्क करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा, “यह बहुत ही दुखद हादसा है। एक्सप्रेस-वे पर इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ाती हैं। प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।”

शव को मोर्चरी भेजा गया, जांच शुरू

पुलिस ने जले हुए शव के अवशेषों को एंबुलेंस से दौसा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कैंटर में मौजूद सामान भी पूरी तरह जल गया, जिससे नंबर प्लेट और कागजात भी नष्ट हो गए। पुलिस ने FSL टीम को बुलाया है जो आग लगने के सही कारणों (शॉर्ट सर्किट, गैस लीक या अन्य) की जांच करेगी।

एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते हादसे

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दौसा-लालसोट सेक्शन में यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी के कारण कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि एक्सप्रेस-वे पर फायर टेंडर और एम्बुलेंस की स्थायी तैनाती की जाए।