डोमिनेन्स अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों के साथ आरोपी गिरफ्तार
बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत कोतवाली थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की।
बूंदी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत कोतवाली थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की।
पुलिस ने 3.6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ आरोपी नरेश कुमार को मिस्त्री मार्केट के पीछे लेने वाले से जेतसागर रोड पर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाईयों से बूंदी जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उसके कारोबार पर कड़ी रोक लगाई जा रही है। पुलिस की यह सतत कार्रवाई स्थानीय जनता के सहयोग और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है।

