निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भरा नामांकन, बोले- मेरा चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है
अंता विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने सादगी पूर्ण तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के दौरान उनके साथ उनके पिता कल्याण सिंह, माता, पत्नी और पुत्र अनिरुद्ध भी मौजूद रहे।
अंता विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने सादगी पूर्ण तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के दौरान उनके साथ उनके पिता कल्याण सिंह, माता, पत्नी और पुत्र अनिरुद्ध भी मौजूद रहे। प्रशासन ने पूरे नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
मीडिया से बातचीत में नरेश मीणा ने कहा- "मेरा यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ है। मैं आमजन की समस्याओं को लेकर मैदान में हूं। यह चुनाव भगत सिंह की सोच और इंकलाब के नारे के साथ धर्मनिरपेक्ष समाजवाद की स्थापना के लिए है। "उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार पार्टी से टिकट की मांग की, लेकिन हर बार अनदेखी की गई। "मेरे ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ नहीं है। जो नेता अब तक जनता को कुछ नहीं दे पाए, अब उन्हें जनता जवाब देगी।" नामांकन भरने के बाद नरेश मीणा ने अपने पूरे परिवार के साथ अंता की धरती को दंडवत प्रणाम कर भावुक अपील की- “मैं अंता की जनता से निवेदन करता हूं कि मुझे सेवा का अवसर दें।”
नामांकन के बाद वे सभा स्थल के लिए रवाना हुए, जहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वे जोरदार रैली भी निकालेंगे। अंता में उनके इस सादगी भरे और भावनात्मक अंदाज़ ने समर्थकों और आमजन के बीच सकारात्मक संदेश छोड़ा है।

