सर्दी को देखते हुए जयपुर नगर निगम ने शुरू किए रैन बसेरे, ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से विशेष आश्रय स्थल आरक्षित

गुलाबी नगरी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जयपुर नगर निगम ने जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरा (नाइट शेल्टर) व्यवस्था तेज कर दी है। नगर निगम की ओर से शहर में 12 स्थायी आश्रय स्थल पहले से संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें इस बार खास पहल करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से रैन बसेरा आरक्षित किया गया है।

सर्दी को देखते हुए जयपुर नगर निगम ने शुरू किए रैन बसेरे, ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से विशेष आश्रय स्थल आरक्षित

जयपुर। गुलाबी नगरी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जयपुर नगर निगम ने जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरा (नाइट शेल्टर) व्यवस्था तेज कर दी है। नगर निगम की ओर से शहर में 12 स्थायी आश्रय स्थल पहले से संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें इस बार खास पहल करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से रैन बसेरा आरक्षित किया गया है। निगम का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को ठंड में खुले में रात बितानी न पड़े, इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।

शहर में चल रहे स्थायी रैन बसेरे

नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में स्थायी आश्रय स्थल चालू कर दिए हैं, जिनमें निम्न स्थान शामिल हैं

  • गांधी नगर
  • बांगड़ अस्पताल परिसर, जेएलएन रोड
  • लालकोठी महिला छात्रावास के पीछे, पुलिस मुख्यालय के पास
  • स्टेडियम रोड
  • सांगानेर स्थित नगर निगम का पुराना भवन
  • थड़ी मार्केट
  • हाजरीगाह परिसर
  • जगतपुरा रेलवे स्टेशन
  • पुराना पंचायत भवन, भांकरोटा
  • झालाना बाईपास
  • शहीद भगत सिंह पार्क
  • वृद्धाश्रम, आदर्श नगर जोन

इन सभी स्थानों पर जरूरतमंदों के लिए बिस्तर, कंबल, गर्म पानी एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष रैन बसेरा आरक्षित

इस बार नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से विशेष नाइट शेल्टर आरक्षित किया है, ताकि उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय सुविधा मिल सके।

ट्रांसजेंडरों हेतु आरक्षित रैन बसेरा

  • पानीपेच तिराहा, सिविल लाइन ज़ोन

अन्य प्रमुख रैन बसेरे (सिविल लाइन, विद्याधर नगर और हवामहल–आमेर जोन)

  • रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा – सिविल लाइन ज़ोन
  • दूध मंडी – सिविल लाइन ज़ोन
  • नगर निगम विद्याधर नगर ज़ोन का पुराना भवन – शास्त्री नगर
  • गोविंद देवजी मंदिर के पास, जनता मार्केट – हवामहल–आमेर ज़ोन

इन स्थानों पर भी राहत सामग्री और मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

नगर निगम की अपील

निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को सड़क, फुटपाथ या सार्वजनिक स्थान पर ठंड से बचने की जरूरत हो, तो उन्हें पास के रैन बसेरे तक पहुँचाने में सहयोग करें। निगम की टीमें रात्रिकालीन निरीक्षण भी कर रही हैं।