नहीं तो होगा गुर्जर और किसान आंदोलन पार्ट-2, क्यों लगा हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम

राजस्थान के पाली जिले में राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी समाज (घुमंतु, अर्ध-घुमंतु एवं विमुक्त समुदाय) की ओर से जारी महापड़ाव आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को आंदोलनकारियों ने बालराई गांव के पास पिंडवाड़ा-ब्यावर हाईवे के किनारे डेरा डाल रखा है।

नहीं तो होगा गुर्जर और किसान आंदोलन पार्ट-2, क्यों लगा हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम

पाली। राजस्थान के पाली जिले में राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी समाज (घुमंतु, अर्ध-घुमंतु एवं विमुक्त समुदाय) की ओर से जारी महापड़ाव आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को आंदोलनकारियों ने बालराई गांव के पास पिंडवाड़ा-ब्यावर हाईवे के किनारे डेरा डाल रखा है, जिससे करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र दोनों ओर से लगभग 5-5 किमी पहले वाहनों को रोक दिया है।

सरकार ने वार्ता नहीं की तो...

डीएमटी प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय पशुपालक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह देवासी ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द वार्ता नहीं की तो यह आंदोलन “गुर्जर और किसान आंदोलन पार्ट-2” बन जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और महापड़ाव समाप्त नहीं किया जाएगा।

 प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस जाब्ता तैनात

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पाली कलेक्टर एल.एन. मंत्री और एसपी आदर्श सिधु के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन की टीम महापड़ाव स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता और समझाइश करने की कोशिश कर रही है।

हाईवे जाम, रूट डायवर्जन से घंटों फंसे वाहन

शुक्रवार को आंदोलन शुरू होने के बाद से ही पाली-बालराई मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद करना पड़ा, जिसके चलते पणिहारी और हेमावास चौराहों पर देर रात तक जाम लगा रहा। ट्रक और टैंकर चालक घंटों फंसे रहे और कई ने सड़क किनारे ही रात गुजारी। शनिवार सुबह से पाली से सुमेरपुर की ओर जाने वाला हाईवे भी बंद है और प्रशासन ने वाहनों को हेमावास मार्ग से डायवर्ट किया है।

 नेताओं का समर्थन

महापड़ाव को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। बाड़मेर के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आंदोलन का समर्थन जताया है।