राजस्थान पुलिस और गुजरात के RRU के बीच बड़ा MoU, साइबर सिक्योरिटी-डिजिटल फॉरेंसिक में मिलेगा हाई-लेवल ट्रेनिंग का लाभ

राजस्थान पुलिस और गुजरात के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के बीच सोमवार को पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी से राजस्थान पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल फॉरेंसिक, आतंकवाद निरोधक और इंटेलिजेंस मैनेजमेंट जैसे आधुनिक क्षेत्रों में विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और रिसर्च का लाभ मिलेगा।

राजस्थान पुलिस और गुजरात के RRU के बीच बड़ा MoU, साइबर सिक्योरिटी-डिजिटल फॉरेंसिक में मिलेगा हाई-लेवल ट्रेनिंग का लाभ

जयपुर। राजस्थान पुलिस और गुजरात के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के बीच सोमवार को पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी से राजस्थान पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल फॉरेंसिक, आतंकवाद निरोधक और इंटेलिजेंस मैनेजमेंट जैसे आधुनिक क्षेत्रों में विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और रिसर्च का लाभ मिलेगा।

मुख्य उद्देश्य: स्मार्ट और टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग

इस MoU का मुख्य फोकस निम्नलिखित क्षेत्रों में राजस्थान पुलिस की क्षमता को बढ़ाना है:

  • साइबर क्राइम जांच और साइबर सिक्योरिटी
  • डिजिटल फॉरेंसिक लैब और तकनीकी जांच
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पुलिसिंग
  • बड़े अपराधों में टेक्निकल इंटेलिजेंस और सपोर्ट
  • अधिकारियों व कर्मचारियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण

डीजीपी ने बताया “अब पुलिसिंग होगी और प्रभावी”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान के डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कहा, “आज का दौर टेक्नोलॉजी और स्मार्ट पुलिसिंग का है। RRU देश की सबसे उन्नत संस्थाओं में से एक है। इस MoU से हमारे जवान और अधिकारी हाई-लेवल ट्रेनिंग, नए कोर्स और अंतरराष्ट्रीय बेस्ट प्रैक्टिस सीख सकेंगे। साइबर अपराध और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे क्षेत्रों में राजस्थान पुलिस अब और मजबूत होगी।”

RRU वाइस चांसलर बोले – 82 देशों को दे चुके हैं ट्रेनिंग

RRU के कुलपति प्रो. डॉ. बिमल एन. पटेल ने कहा, “हमने अब तक 82 देशों के सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी है। राजस्थान पुलिस के साथ यह साझेदारी दोनों संस्थानों के लिए लाभकारी होगी। हमारे विशेषज्ञ और फैकल्टी राजस्थान आएंगे और यहाँ के अधिकारी हमारे कैंपस में ट्रेनिंग लेंगे।”

इन क्षेत्रों में होगा सहयोग

  • फैकल्टी और अधिकारियों का एक्सचेंज प्रोग्राम
  • जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट और वर्कशॉप
  • साइबर सिक्योरिटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी और AI आधारित क्राइम प्रिवेंशन पर विशेष कोर्स
  • डिजिटल फॉरेंसिक लैब की स्थापना और अपग्रेडेशन में तकनीकी मदद
  • आतंकवाद, नक्सलवाद और संगठित अपराध पर इंटेलिजेंस शेयरिंग

किन्होंने किए हस्ताक्षर?

  • राजस्थान पुलिस की ओर से: DIG ट्रेनिंग शरद चौधरी
  • RRU की ओर से: डीन अविनाश खारेल

कार्यक्रम में PTC & ट्रैफिक के डीजीपी अनिल पालीवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के कई अधिकारी और RRU के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

यह MoU राजस्थान को देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल करता है जो राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के साथ सीधे सहयोग कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम पुलिसिंग के मैदान में दिखाई देने लगेंगे।