नागौर से भोपाल जा रही बस पलटी, पुलिस ने शीशे तोड़कर 35 से ज्यादा यात्रियों को बचाया

राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे-52 पर रानपुर थाना क्षेत्र के आलनिया बाईपास के पास नागौर से भोपाल जा रही एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

नागौर से भोपाल जा रही बस पलटी, पुलिस ने शीशे तोड़कर 35 से ज्यादा यात्रियों को बचाया

राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे-52 पर रानपुर थाना क्षेत्र के आलनिया बाईपास के पास नागौर से भोपाल जा रही एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश गहरी नींद में थे।

बस पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही रानपुर थाने के कांस्टेबल कुलदीप चौधरी और ड्राइवर पृथ्वीराज ‘112’ वाहन के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घने कोहरे और अंधेरे के बावजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस के शीशे तोड़े और अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। राहत और बचाव कार्य के दौरान यात्रियों का सामान भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।